बिहार की सियासत शुक्रवार को तब और गरमा गई जब जन अधिकार पार्टी के प्रमुख और सांसद पप्पू यादव ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का समर्थन करते हुए बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला बोला। दरअसल, 10 सितंबर को बीजेपी ने अपने एक्स हैंडल से खरगे का एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन पर निशाना साधते हुए कैप्शन लिखा गया— “Nation to Kharge Ji: तू इसके साथ मत रह, तू पागल हो जाएगा।” इस पर पप्पू यादव ने कड़ी प्रतिक्रिया दी और इसे दलित समाज का अपमान करार दिया।
पप्पू यादव ने अपने एक्स हैंडल से वीडियो का स्क्रीनशॉट साझा करते हुए लिखा कि बीजेपी कांग्रेस के दलित अध्यक्ष को बर्दाश्त नहीं कर पा रही है। उन्होंने कहा कि खरगे जैसे वरिष्ठ और दिग्गज नेता को “पागल” बताना न केवल व्यक्तिगत स्तर पर आपत्तिजनक है, बल्कि पूरे दलित समाज का अपमान भी है। यादव ने तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी की असली सोच दलितों के प्रति नफरत से भरी हुई है, क्योंकि आज तक बिहार में उसने किसी दलित को प्रदेश अध्यक्ष नहीं बनाया और न ही पांच उपमुख्यमंत्रियों में से किसी को दलित समुदाय से लिया।
‘बाप-दादा पर मत आइए, कुछ भी हो जाएगा..’ औरंगाबाद डिबेट शो में भिड़ गए पूर्व सांसद और कांग्रेस विधायक
पप्पू यादव ने आरोप लगाया कि देश के 13 राज्यों में बीजेपी के मुख्यमंत्री हैं, लेकिन उनमें से एक भी दलित नहीं है। इसके उलट कांग्रेस ने राष्ट्रीय स्तर पर मल्लिकार्जुन खरगे को अध्यक्ष बनाकर और बिहार में रविदास समाज से आने वाले राजेश राम को प्रदेश अध्यक्ष बनाकर समावेशी राजनीति का उदाहरण पेश किया है। यही वजह है कि बीजेपी इस बदलाव से तिलमिलाई हुई है और लगातार कांग्रेस के दलित नेतृत्व का अपमान कर रही है।
बिहार कांग्रेस के AI वीडियो पर भड़की भाजपा.. फिर से पीएम मोदी की मां का अपमान
अपनी पोस्ट में पप्पू यादव ने पीएम मोदी को सीधे घेरते हुए कहा कि देश खरगे साहब का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने मांग की कि प्रधानमंत्री तुरंत खरगे और देश के दलित समुदाय से माफी मांगें।






















