पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने बिहार में बढ़ते अपराध और माफिया राज को लेकर राज्य सरकार पर तीखा हमला किया है। पप्पू यादव ने कहा कि “एक तरफ बिहार की राजधानी पटना के पास दानापुर में बालू माफिया खुलेआम 200 गोलियां चलाता है, तो दूसरी तरफ मोकामा में 100 गोलियां चलाई जाती हैं। दोनों शूटर मजे से मीडिया इंटरव्यू दे रहे हैं और कैमरे पर एक-दूसरे को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।”
उन्होंने राज्य सरकार से सवाल करते हुए कहा कि “हम जानना चाहते हैं कि ये दोनों शूटरों में से किसका समर्थन सरकार कर रही है? और इन शूटरों को इतनी आजादी कैसे मिल गई है कि वे खुलेआम एक-दूसरे की हत्या की धमकी दे रहे हैं?” पप्पू यादव ने यह भी आरोप लगाया कि बिहार में अपराध और माफिया के बिना न तो सत्ता पक्ष और न ही विपक्ष चुनाव जीत सकता है।
उनके इस बयान से राज्य में कानून-व्यवस्था को लेकर चर्चा और बढ़ गई है, खासकर मोकामा और दानापुर जैसे क्षेत्रों में अपराधियों की सक्रियता को लेकर। पप्पू यादव ने आरोप लगाया कि बिहार में अपराधियों और माफिया का नियंत्रण इतना मजबूत हो चुका है कि सत्ता में आने के लिए इनका समर्थन जरूरी हो गया है।