बिहार में पूर्णिया के लोकसभा सांसद पप्पू यादव ने बीजेपी को रोकने के लिए कांग्रेस को लेकर बड़े ऐलान किए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर एक बड़ा बयान देकर सहयोगी दलों को चेतावनी दी है कि अगर उन्होंने कांग्रेस का साथ नहीं दिया, तो बीजेपी उन्हें निगल जाएगी।
यह भी पढ़ें : AAP विधायक अमानतुल्लाह खान को बड़ी राहत, कोर्ट से अग्रिम जमानत मंजूर
पप्पू यादव का सीधा संदेश – कांग्रेस ही है BJP की असली चुनौती!
पप्पू यादव ने एक्स पर लिखा है कि “बीजेपी को बिहार और देश से विलुप्त कर सकती है तो सिर्फ कांग्रेस। सभी सहयोगी दलों को कांग्रेस का सम्मान के साथ समर्थन करना चाहिए। अगर ऐसा नहीं हुआ, तो बीजेपी ‘साम, दाम, दंड, भेद’ से छोटे दलों को खत्म कर देगी।”

BJP पर ‘छोटे दलों को निगलने’ का आरोप – क्या पप्पू यादव सही हैं?
पप्पू यादव का दावा है कि बीजेपी ‘काम, क्रोध, मद, लोभ, साम, दाम, दंड, भेद’ की नीति से छोटे दलों को खत्म कर रही है। उन्होंने इशारों-इशारों में इशारा किया कि NDA में शामिल होने के बावजूद JDU पर BJP का दबाव बना रहेगा। बिहार में छोटे दलों को कमजोर करके BJP खुद को मजबूत कर रही है। अगर कांग्रेस मजबूत नहीं हुई, तो विपक्ष पूरी तरह बिखर सकता है।