Pappu Yadav FIR: पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव पर वैशाली जिले के सहदेई क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। यह घटना न तो मामूली है, न ही सामान्य लेकिन समय और परिस्थिति ने इसे संवेदनशील बना दिया है।
खबर के अनुसार, स्थानीय सीओ की शिकायत के आधार पर सहदेई थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। आरोप है कि सांसद ने गनियारी गांव में कटाव पीड़ित 80 परिवारों को प्रत्येक चार हजार रुपए वितरित किए। इन बाढ़ प्रभावित जिलों में इस तरह नगद वितरण का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामले को तूल मिल गया। इस कदम को चुनाव प्रचार का हिस्सा माना जाने की आशंका जताई जा रही है, क्योंकि निर्वाचन आयोग की आचार संहिता लागू हो चुकी है।
पप्पू यादव ने कहा कि यह एक मानवीय कार्य था, वोट की नीयत से नहीं किया गया। उन्होंने यह बचाव किया कि जब लोगों की जमीन कट रही हो और वे बेघर हो रहे हों, तो एक सांसद की जिम्मेदारी बनती है उनकी मदद करना। लेकिन विपक्षी दल इसे चुनावी प्रभाव बनाने की कोशिश या प्रचार सामग्री का हिस्सा मान रहे हैं।
इस घटना ने नेताओं के बीच आपसी घमासान को भी हवा दी है। यादव ने केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान पर निशाना साधा। उनकी टिप्पणी रही कि आप यहीं के लोग हैं, कम से कम उन गरीबों को देखने आ जाओ। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या चुनाव आयोग की स्थिति से डरकर लोगों की मदद करना बंद कर देना चाहिए।
प्रशासन की ओर से भी तत्काल कार्रवाई हुई है। महनार के एसडीओ नीरज कुमार ने मामले की जांच का आदेश दिया है। उन्होंने यह स्पष्ट किया कि सहदेई के सीओ से रिपोर्ट लेनी है और अगर नियमों का उल्लंघन पाया गया, तो कानूनी कार्रवाई होगी।