केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने जाति जनगणना कराने का ऐलान कर दिया है। कैबिनेट की बैठक में लिए गए इस फैसले की जानकारी केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी। कांग्रेस जाति जनगणना को लेकर काफी मुखर थी, और पार्टी के सांसद राहुल गांधी लगातार इस मुद्दे को उठा रहे थे। अब पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने इसका सारा क्रेडिट राहुल गांधी को दे दिया है। कल बाढ़ विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी लल्लू मुखिया की बेटी की शादी में पहुंचे पप्पू यादव ने जातिगत जनगणना के सवाल पर कहा कि यह राहुल गांधी की जीत है।

पप्पू यादव ने कहा कि राहुल गांधी ने संसद में डंके की चोट पर कहा था कि वे रहें या न रहें, जातिगत जनगणना करा के रहेंगे। जातिगत जनगणना का सवाल उठाने पर हमें भाजपा के लोगों ने खूब गाली भी दी। सामाजिक न्याय के लिए लड़ने वाले सभी लोगों ने जातिगत जनगणना की मांग की। यह राहुल गांधी के संकल्प की जीत है। उन्होंने भाजपा की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा कि कहीं यह जुमलेबाजी तो नहीं है। तेलंगाना, कर्नाटक में जो जाति जनगणना हुई है, इस जनगणना का भी आधार वही होना चाहिए। अब हमारी मांग निजी क्षेत्र और हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में आरक्षण की होगी।
जातीय जनगणना के लिए लालू-तेजस्वी को बधाई.. पटना में लग गये बड़े-बड़े पोस्टर
पप्पू यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री जी आप अपने अंध समर्थकों को क्यों जोकर बना देते हैं। पहले उनसे जातीय जनगणना समर्थकों को गाली दिला देते हैं। फिर जातीय जनगणना करने की घोषणा कर उन्हें उन गालियों को निगलने को विवश कर विदूषक बना देते हैं। पप्पू यादव ने कहा कि यह राहुल गांधी जी के अभियान की जीत है। PM उनके अनुयायी बन गए हैं। जातीय जनगणना पर BJP सरकार झुक गई है। यह हमलोगों के प्रयत्न, हमारे पुरखों और देश की उम्मीद राहुल गांधी जी के संघर्षों की जीत है। अपने सिद्धांतों पर अडिग राहुल गांधी चुनावी हार-जीत से परे हो देश के सर्वांगीण विकास के लिए वंचितों को न्याय दिलाने हेतु जातीय जनगणना पर दृढ़ रहे।