पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने पूर्णिया में हुए अग्निकांड के पीड़ितों से मुलाकात कर उन्हें पांच पांच हजार रुपये की सहायता राशि दी। इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए पप्पू यादव ने दिल्ली स्टेशन और कुम्भ में हुए हादसे पर चिंता जाहिर करते हुए सरकार को कठघरे में खड़ा कर दिया और कहा कि मुख्यमंत्री योगी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से सरकार को इस्तीफा लेना चाहिए।
कौन सी डील करने दिल्ली गये हैं नीतीश कुमार… तेजस्वी यादव ने बताया
उन्होंने घोषणा की कि दिल्ली हादसे में बिहार के सभी मृतक के परिजनों को 20 – 20 हजार रुपये उनकी तरफ से दिया जाएगा। पप्पू यादव ने कहा कि जब सरकार के पास इतना बड़ा तंत्र है कि कुम्भ में स्नान करने वालो की संख्या बता रही है तो मरने वालों की संख्या क्यो छुपा रही है। भगदड़ में मरने का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि 10 ट्रक कपड़े 9 ट्रक चप्पल को रात के अंधेरे में छुपाया गया। उन्होंने कहा कि कल भी कुम्भ में आग लगी है और सनातनियों का नुकसान हुआ है।