पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि देश में कंप्यूटर क्रांति और तकनीकी विकास का श्रेय कांग्रेस और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को जाता है, न कि भाजपा या मोदी सरकार को। पप्पू यादव के इस बयान ने बिहार की सियासत में नया राजनीतिक तड़का लगा दिया है, खासकर तब जब राज्य में विधानसभा चुनावी माहौल पहले से ही गर्म है।
पप्पू यादव ने कहा — “राजीव गांधी के प्रधानमंत्री कार्यकाल में भारत ने कंप्यूटर और सूचना क्रांति की शुरुआत की थी। उस समय मोदी जी कहां थे? आज वो कहते हैं कि रील्स बनाना कोई बड़ी बात नहीं है, क्योंकि पैसा अमेरिका से आता है। लेकिन वे भूल जाते हैं कि इस देश में कंप्यूटर, बिजली और सॉफ्टवेयर की नींव कांग्रेस सरकारों — राजीव गांधी, मनमोहन सिंह और इंदिरा गांधी — ने रखी थी। जो नींव दूसरों ने रखी, उसी पर आज भारत खड़ा है।”
उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की ‘डिजिटल इंडिया’ की उपलब्धियों पर भी अप्रत्यक्ष कटाक्ष करते हुए कहा — “जब इस देश में कंप्यूटर आया, तब राजीव गांधी ने युवाओं को नए युग की ओर बढ़ाया। अब अगर कोई कहे कि ये सब मोदी जी की देन है, तो मैं कहूंगा — मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है?”
पप्पू यादव ने अपनी पार्टी लाइन स्पष्ट करते हुए कहा कि वह INDIA गठबंधन के साथ हैं और महागठबंधन में किसी भी प्रकार के विवाद की कोई गुंजाइश नहीं है। उन्होंने कहा — “हमारे नेता राहुल गांधी हैं, और हमारी प्रतिबद्धता सामाजिक न्याय, समानता और गरीबों के सशक्तिकरण की है। आने वाले समय में हमारी सरकार बनेगी तो एक दलित और एक अल्पसंख्यक उपमुख्यमंत्री जरूर बनाया जाएगा। हम हर गरीब को भगवान मानते हैं।”
नीतीश कुमार पर बोलते हुए पप्पू यादव ने नरम रुख अपनाया। उन्होंने कहा — “नीतीश जी अच्छे आदमी हैं। उनके डीएनए पर जिस तरह की टिप्पणी की गई थी, वह अपमानजनक थी। मैं उन्हें एक ईमानदार और कर्मठ नेता मानता हूं।”
जब पप्पू यादव से पूछा गया कि क्या वह तेजस्वी यादव को अपना नेता मानते हैं, तो उन्होंने साफ कहा — “तेजस्वी मेरे छोटे भाई हैं, लेकिन मेरे नेता लालू प्रसाद यादव हैं। तेजस्वी नेता नहीं हो सकते, वे अभी सीखने के दौर में हैं। लालू जी ने इस राज्य में गरीबों को आवाज़ दी और सामाजिक न्याय की राजनीति को मजबूत किया।”
एनडीए नेताओं द्वारा शहाबुद्दीन के बेटे को टिकट देने को लेकर उठे विवाद पर भी उन्होंने जवाब दिया। पप्पू यादव ने कहा — “शहाबुद्दीन का बेटा अपराधी नहीं है। किसी अपराधी को टिकट नहीं दिया गया। हमारे गठबंधन ने परिवारवाद नहीं, जनवाद को प्राथमिकता दी है। भाजपा केवल भ्रम फैलाने की राजनीति कर रही है, जबकि जनता मुद्दों पर वोट देगी।”





















