पूर्णिया के निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव (Pappu Yadav) को एक बार फिर लॉरेंस विश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi) के नाम पर जान से मारने की धमकी मिली है। इस बार उन्हें यह धमकी वॉट्सऐप कॉल और मैसेज के जरिये पाकिस्तान से आई है। सोमवार (18 नवंबर) की दोपहर पप्पू यादव को पाकिस्तान से फोन आया। कॉल करने वाले ने कहा कि गोल्डी भाई ने मुझे बोला था फोन करने के लिए। अगले महीने उसका (पप्पू यादव) जन्मदिन है। 24 दिसंबर को ऊपर पहुंचा देंगे। ऊपर जाकर मनाए अपना जन्मदिन। समझा देना। उसके पहले उसको ऊपर भेज देंगे।
संगठन की मजबूती को लेकर चिराग पासवान ने की बैठक, पार्टी पदाधिकारियों को दिए टास्क
फोन करने वाले शख्स ने कहा, “हमारे साथी ने तेरे को नेपाल से फोन किया था समझाने के लिए। ते भाई से माफी मांग ले लेकिन तू सुधरने का नाम ही नहीं ले रहा है। तू उल्टा उसी पर चढ़ रहा है। तू अभी तक हमारे टारगेट पर है। अभी बच रहा है, लेकिन एक न एक दिन कुत्ते की मौत मारेंगे। हमने लड़के लगाए हैं। तुम्हारे घर पर भी लड़के लगाए हैं। उसको बता देना कि लॉरेंस गैंग से बोल रहा हूं। पाकिस्तान से फोन कर रहा हूं।”
कॉल करने वाला शख्स पप्पू यादव से कई बार इस तरह से भी बात कर रहा था जैसे उसे लगा कि वो सांसद से नहीं किसी और से बात कर रहा है। उसने कहा, “वो (पप्पू यादव) बोलता है 24 घंटे में भाई के गैंग को खत्म कर देगा। पप्पू यादव को समझा दो। माफी मांग ले भाई से। प्यार की जुबान समझा रहे हैं। लेकिन वो सुधरने का काम नहीं कर रहा है।”
पप्पू यादव ने कहा- फिक्स कर लो तिथि और मैदान
पप्पू यादव ने कहा कि आप बोल कौन रहे हैं? इस पर फोन करने वाले ने कहा कि हम पाकिस्तान से बोल रहे हैं। सांसद ने कहा तू पप्पू यादव को क्या समझकर रखा है? इस पर फोन करने वाले ने कहा पप्पू यादव होगा अपने घर का पप्पू यादव। भाई से बड़ा नहीं है। काटकर रख देंगे। यह सुनकर पप्पू यादव ने कहा, “पप्पू यादव कोई खीरा-ककड़ी नहीं है।” आगे पप्पू यादव ने कहा, “एक काम कर… एक डेट फिक्स कर। तिथि फाइनल कर ले। एक मैदान फाइनल कर ले। उसके बाद पता चल जाएगा।”
कटिहार में चिट फंड बैंक फर्जीवाड़ा… गरीब दलित महिलाओं को लोन देने का झांसा देकर करोड़ों रुपये ठगे
बातचीत के क्रम में शख्स ने पप्पू यादव से कहा कि हमने लड़के लगा रखे हैं। मौका नहीं मिल रहा है। पप्पू यादव ने कहा तू अभी है कहां? इस पर सामने वाले ने कहा, “भाई का आदमी बोल रहा हूं। गोल्डी भाई ने मुझे बोला था फोन करने के लिए। अगले महीने उसका (पप्पू यादव) जन्मदिन है, 24 दिसंबर को ऊपर पहुंचा देंगे। ऊपर जाकर मनाए अपना जन्मदिन। समझा देना। उसके पहले उसको ऊपर भेज देंगे।”
इस मामले में पप्पू यादव ने एबीपी न्यूज़ से कहा कि वे झारखंड चुनाव में हैं। लौटने के बाद इस मामले में पुलिस को आवेदन देंगे। मुख्यमंत्री से भी शिकायत करेंगे। बता दें कि इसके पहले भी कई बार सांसद पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी वाले फोन कॉल आ चुके हैं। हाल ही में एक गिरफ्तारी भी हुई थी।