दरभंगा, बिहार: बिहार की राजनीति में एक बार फिर तूफान खड़ा हो गया है। पूर्णिया के सांसद और जनाधिकार पार्टी के नेता पप्पू यादव ने गुरुवार रात दरभंगा पहुंचकर चुनाव आयोग (Election Commission) पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने मौजूदा चुनाव आयोग को “भटियारा आयोग” की संज्ञा देते हुए आरोप लगाया कि यह संस्था अब BJP और RSS का “चपरासी” बनकर रह गई है।
“TN Seshan और KJ Rao के जमाने में थी EC की इज्जत”
पप्पू यादव ने पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त टीएन सेशन (TN Seshan) और केजे राव (KJ Rao) का उदाहरण देते हुए कहा कि “पहले चुनाव आयोग स्वतंत्र रूप से काम करता था। सेशन और राव जैसे लोगों ने EC की गरिमा बनाई। लेकिन आज तो लगता है कि ये लोग सत्ता पक्ष के घर के नौकर बन गए हैं।”
उन्होंने आगे कहा कि “हम बिहार के सवा दो करोड़ लोगों के हक की लड़ाई लड़ रहे हैं। उम्मीद है सुप्रीम कोर्ट गरीब जनता के पक्ष में फैसला देगा।”
“बिहार के सम्मान के लिए लड़ रहे हैं, अपमान से नहीं डरते”
पटना में बिहार बंद (Bihar Bandh) के दौरान हुई घटना पर पूछे गए सवाल पर पप्पू यादव ने कहा कि “हम बिहार के स्वाभिमान और गरीबों के जीवन की लड़ाई लड़ रहे हैं। मेरे सम्मान-अपमान से क्या फर्क पड़ता है? हम तो बचपन से ही संघर्ष करते आए हैं। अगर बिहार की मर्यादा बचाने के लिए लाख बार अपमान सहना पड़े, तो हम तैयार हैं।”
उन्होंने यह भी कहा कि भीड़ भाड़ में उन्हें चोट लग गई थी, लेकिन वह इससे विचलित नहीं हुए।