बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की घोषणा के बाद राज्य में आचार संहिता लागू हो चुकी है. इसी बीच पैसा बांटने के लिए मशहूर पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं. गुरुवार को वे वैशाली जिले के सहदोई थाना के गणियारी गांव पहुंचे थे, जहां उन्होंने जमकर पैसे बांटे.
राबड़ी आवास के बाहर RJD कार्यकर्ताओं का हंगामा, टिकट बंटवारे को लेकर आपस मे ही लड़े समर्थक
गणियारी गांव में नदी के किनारे लगातार कटाव से दर्जनों परिवार बेघर हो गए हैं. पप्पू यादव ने मौके पर पहुंचकर लोगों की समस्याएं सुनीं और उन्हें आर्थिक सहायता दी. उन्होंने बताया कि हर प्रभावित परिवार को मदद के रूप में नकद राशि दी जा रही है. 80 परिवारों को लगभग 5 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की गई.
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए पप्पू यादव ने कहा कि उनकी मंशा किसी को प्रभावित करने की नहीं थी, बल्कि मानवता के नाते उन्होंने मदद की. उन्होंने कहा कि जब लोग घर से बेघर हो रहे हैं तो नेता का फर्ज बनता है कि वो उनके साथ खड़ा हो.






















