Bihar Politics : बिहार की सियासत में पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने एक बार फिर तल्ख तेवर दिखाते हुए महागठबंधन और विशेषकर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने सीट बंटवारे, कांग्रेस की अनदेखी और बढ़ते अपराध पर खुलकर बयान दिया, जो महागठबंधन की अंदरूनी खींचतान को और उजागर कर सकता है।
राजद को आइना दिखाया
पप्पू यादव ने स्पष्ट कहा कि लोकसभा चुनाव के नतीजों के आधार पर सीट बंटवारा करना गठबंधन धर्म के खिलाफ है। उन्होंने राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस नहीं होती तो कई लोगों की जमानत जब्त हो जाती, अब वही कांग्रेस को आंख दिखाई जा रही है। पप्पू यादव ने अपनी शक्ति गिनाते हुए कहा, “हम चार सांसद हैं, हमारा स्ट्राइक रेट देखिए, सिर्फ बातें करने से कुछ नहीं होता।”
Bihar News : चिराग पासवान को धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार.. कहा था बम से उड़ा दूंगा
उन्होंने कांग्रेस को SC, ST, OBC और अल्पसंख्यकों का सबसे बड़ा भरोसा बताते हुए राहुल गांधी को “नफरत के खिलाफ सबसे बड़ी लड़ाई लड़ने वाला नेता” कहा। पप्पू यादव ने कहा, “कांग्रेस ने गठबंधन निभाया है, अब राजद को भी ‘बड़ा भाई’ समझना होगा। विनम्रता और सम्मान जरूरी है।”
लोक जनशक्ति पार्टी के नेता चिराग पासवान पर तंज कसते हुए बोले, “‘बिहार बुला रही है’ बोलते हो, लेकिन कौन भगाया? चित भी मेरी, पट भी मेरी – ऐसा नहीं चलेगा।” उन्होंने राज्य में बढ़ते अपराध को लेकर सरकार और गठबंधन दलों पर निशाना साधा। बोले, “असली लड़ाई चुनाव आयोग और अपराधियों से होनी चाहिए, ना कि अपने ही साथी दलों से।”