Parliament Monsoon Session: केंद्र सरकार ने संसद के मॉनसून सत्र (Parliament Monsoon Session) को 9 अतिरिक्त दिनों के लिए बढ़ाने का निर्णय लिया है। यह सत्र अब 21 जुलाई से शुरू होकर 19 अगस्त तक चलेगा, जबकि पहले यह 12 अगस्त तक ही होना था। इस विस्तारित सत्र के दौरान नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi Government) 8 महत्वपूर्ण विधेयक (Key Bills) पेश करने की तैयारी में है, जिनमें आयकर संशोधन विधेयक (Income Tax Amendment Bill) और मणिपुर जीएसटी संशोधन (Manipur GST Amendment) प्रमुख हैं।
कौन-कौन से विधेयक हो सकते हैं पेश?
लोकसभा सचिवालय (Lok Sabha Secretariat) द्वारा जारी सूची के अनुसार निम्नलिखित विधेयकों पर चर्चा होने की संभावना है:
- आयकर विधेयक, 2025: इसके माध्यम से करदाताओं (Taxpayers) को राहत देने वाले नए प्रावधान लाए जा सकते हैं।
- मणिपुर वस्तु एवं सेवा कर (संशोधन) विधेयक: पूर्वोत्तर राज्य में जीएसटी व्यवस्था (GST System) को और सुचारू बनाने के लिए।
- भारतीय प्रबंध संस्थान (संशोधन) विधेयक: देश के प्रतिष्ठित आईआईएम्स (IIMs) के प्रशासन में बदलाव के लिए।
- राष्ट्रीय खेल प्रशासन विधेयक: खेल संगठनों (Sports Organizations) के प्रबंधन में पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से।
डिजिटल तरीके से भेजे जा रहे हैं समन
इस सत्र की एक खास बात यह है कि संसद की विधायी शाखा (Legislative Branch) ने सभी सांसदों (MPs) को पारंपरिक तरीके के बजाय ‘मेंबर्स पोर्टल’ (Members Portal) के माध्यम से डिजिटल समन (Digital Summons) भेजे हैं। इस नवाचार (Innovation) से न केवल कागज की बर्बादी (Paper Wastage) कम होगी, बल्कि सांसदों को सत्र कार्यक्रम (Session Schedule) और विधायी एजेंडे (Legislative Agenda) की जानकारी तुरंत मिल सकेगी।