रांची: प्रतीक्षा के पल समाप्ति की ओर अपनी गति से बढ़ रहें हैं साथ ही बढ़ रही है नेताओं के दावे। झारखंड विणधान सभा चुनाव की आज अंतिम पड़व भी बस आने को है सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती प्रारंभ हो जाएगी। बता दें अपनी जीत को लेकर ईंडी गठबंधन और एनडीए पूरी तरह से आश्वस्त दिख रहा हैं। दोनों ही दल अपने अपने जीत के दावे से चुनाव को कड़ी प्रतिस्पर्धा दे रहें है। जेएमएम से राची विधानसभा प्रत्याशी प्रत्याशी महुआ माजी ने पर कहा, “मुझे पूरा विश्वास है कि रांची की जनता मुझे चुनेगी क्योंकि उनकी आंखों में मैंने अपने लिए विश्वास देखा है, मैं उनकी उम्मीदों और सपनों को जरूर पूरा करूंगी। हम फिर से सरकार बनाएंगे और जो काम समय की कमी के कारण नहीं हो पाए, उन्हें भी पूरा करेंगे। हेमंत सोरेन फिर से सरकार बनाएंगे, वे फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे और हम उनके नेतृत्व में काम करेंगे। वहीं भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने मतगणना से पहले कहा, लोगों में बहुत उत्साह है। 5 वर्षों से जो काली रात थी उसका अंत निकट आ गया है। आज की सुबह झारखंड के लिए कई मायनों में महत्वपूर्ण है। NDA झारखंड के इतिहास में सबसे ज्यादा सीटें हासिल कर सरकार बनाएगी। इधर मतगणना से पहले झारखंड कांग्रेस के पूर्व प्रमुख राजेश ठाकुर ने कहा, “थोड़ी देर में रुझान आने शुरू हो जाएंगे हमने लोगों के लिए जो काम किए, वृद्धावस्था पेंशन, किसानों का कर्ज माफ किया, सामान्य लोगों को 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली दी, मइया सम्मान योजना के तहत महिलाओं को सम्मान दिया। इन सारी चीजों पर लोगों ने मुहर लगाई है और यह नतीजों में दिखाई देगा। हमारी सरकार पहले से ज्यादा मजबूत बनेगी और अगले 5 साल तक हम अपनी योजनाओं को आखिरी व्यक्ति तक पहुंचाने का काम करते रहेंगे। INDIA गठबंधन की सरकार बनेगी हम बहुमत के साथ सरकार बनाएंगे। दोनों ही दल अपने अपने दावों के साथ्ज्ञ अडिग है लेकिन जनता का आदेश क्या परिणाम लाएगा वो तो काउंटिंग के बाद ही पता चलेगा लेकिन ये तो तय है कि इंडिया एलायस और एनडीए के बीच मुकाबला जबरदस्त है कांटे की टक्कर है।
Bihar IAS Transfer: नीतीश सरकार ने की प्रशासनिक सर्जरी, 36 IAS अफसरों की तैनाती बदली – पूरी अपडेटेड लिस्ट जारी
Bihar IAS Transfer: पटना से इस समय की सबसे बड़ी खबर आईएएस अधिकारियों के बड़े पैमाने पर तबादले की है।...




















