बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव है। इस बीच, अब तक यह फाइनल नहीं हो पाया है कि राष्ट्रीय लोग जनशक्ति पार्टी (रालोजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस महागठबंधन के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे या अकेले सभी सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेंगे। हालांकि, पारस की पार्टी चुनाव को लेकर काफी एक्टिव है। दरअसल, राष्ट्रीय लोग जनशक्ति पार्टी (रालोजपा) की कार्य समिति एवं जिला अध्यक्षों की बैठक शनिवार को हुई। इसमें पार्टी ने बिहारविधानसभा की सभी 243 सीटों पर संगठन को मजबूत करने और चुनावी तैयारियों को लेकर व्यापक रणनीति बनायी।

बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने घोषणा की कि 14 अप्रैल को बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की जयंती के अवसर पर पटना के बापू सभागार में पार्टी एवं दलित सेना की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें पूरे बिहार से 20,000 से अधिक कार्यकर्ता शामिल होंगे।
लालू यादव से अच्छा संबंध है, लेकिन बिहार में NDA को समर्थन देंगे : रामदास अठावले
राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस और प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस पासवान ने कहा कि बापू सभागार में आयोजित कार्यक्रम में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाई जाएगी की पार्टी को विधानसभा चुनाव में क्या करना है। वैसे पार्टी सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है। यदि किसी से गठबंधन होता है तो पार्टी उसे पर भी इस सभा में यह निर्णय लेगी की कितनी सीटों पर विधानसभा के चुनाव लड़ेगी।
मानसिक रूप से अस्वस्थ हैं नीतीश कुमार, कुछ याद नहीं रहता.. प्रशांत किशोर ने जानें क्या-क्या कहा?
साथ ही साथ पशुपति कुमार पारस ने यह स्पष्ट कर दिया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बिहार दौरे से उन्हें कोई अंतर नहीं पड़ता। वह देश के गृह मंत्री हैं, ऐसे में पूरे देश में वह कहीं भी कभी भी आ जा सकते हैं। बता दें कि आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का दो दिवसीय बिहार दौरा है।