रांची: रेल डिविजन के द्वारा रांची में विकास कार्य को लेकर रेल परिचालन को रद्द किया गया है। रेलवे द्वारा जारी नोटिस के अनुसार ट्रेन संख्या 18612 वाराणसी-रांची एक्सप्रेस 15, 21 और 22 दिसंबर को रद्द रहेगी। ट्रेन संख्या 18611 रांची-वाराणसी 16, 20 व 21 दिसंबर को रद्द रहेगी। इसके अलावा ट्रेन संख्या 18602/18601 हटिया-टाटानगर- हटिया 16 से 26 दिसंबर तक रद्द रहेगी। ट्रेन संख्या 18628/18627 रांची-हावड़ा-रांची 16 से 22 दिसंबर तक रद्द रहेगी। ट्रेन संख्या 08196/08195 हटिया-टाटानगर हटिया मेमू ट्रेन 16 व 19 से 22 दिसंबर तक रद्द रहेगी। ट्रेन संख्या 08607/08608 हटिया-सांकी हटिया मेमू, ट्रेन संख्या 08617/08618 हटिया-सांकी-हटिया मेमू, ट्रेन संख्या 18036/18035 हटिया-खड़गपुर-हटिया एक्सप्रेस व ट्रेन संख्या 18175/18176 हटिया- झारसुगुड़ा-हटिया एक्सप्रेस 16 से 26 दिसंबर तक रद्द रहेगी। वहीं, ट्रेन संख्या 08696/08695 रांची-बोकारो-रांची मेमू 16 दिसंबर व 18 से 22 दिसंबर। तक रद्द रहेगी। लोहरदगा-रांची पिस्का तक आएगी ट्रेन संख्या 08694 लोहरदगा-रांची मेमू ट्रेन 09, 11, 16 व 19 से 22 दिसंबर तक पिस्का स्टेशन तक ही आयेगी और वहीं से रवाना होगी। रांची-बनारस आधा घंटा विलंब से जाएगी ट्रेन संख्या 20887 रांची- बनारस वंदे भारत एक्सप्रेस 16 व 20 से 22 दिसंबर तक 30 मिनट विलंब से रवाना होगी।
“भारत को डराया नहीं जा सकता, आतंकियों को मिलेगा करारा जवाब”: पहलगाम हमले पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की कड़ी चेतावनी
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए भीषण आतंकी हमले के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आतंकियों...