Patna AIIMS: देश के प्रतिष्ठित मेडिकल संस्थान AIIMS पटना में एक मेडिकल छात्र की आत्महत्या ने शैक्षणिक परिसर में सनसनी फैला दी है। संस्थान के हॉस्टल नंबर 10 के कमरा नंबर 515 में शनिवार को MS प्रथम वर्ष के छात्र यदुवेंदु शाह को बेहोश अवस्था में पाया गया, जिन्हें बाद में मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस और संस्थान प्रशासन के अनुसार, छात्र ने एनेस्थीसिया इंजेक्शन का ओवरडोज लेकर आत्महत्या की है।
शनिवार सुबह से ही यदुवेंदु का कमरा बंद मिला, जिस पर शुरू में किसी ने ध्यान नहीं दिया। दोपहर तक जब कमरा नहीं खुला तो कुछ सहपाठियों ने संस्थान प्रशासन को सूचित किया। फुलवारीशरीफ थाने की पुलिस की मौजूदगी में कमरे का दरवाजा तोड़ा गया, जहां यदुवेंदु को बेहोश अवस्था में पाया गया। उन्हें तुरंत संस्थान के इमरजेंसी वार्ड (Emergency Ward) में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यदुवेंदु ने IBNS 30 एनेस्थीसिया इंजेक्शन का ओवरडोज लिया था। इंजेक्शन लेने के बाद वे करीब 4-5 घंटे तक बेहोश रहे। बाद में उन्हें बचाया नहीं जा सका।
मृतक छात्र यदुवेंदु शाह ओडिशा (Odisha) के निवासी थे और उन्होंने इसी वर्ष जनवरी में AIIMS पटना के Obstetrics and Gynecology विभाग (OBG Department) में प्रवेश लिया था। उनके परिवार को सूचना मिलने के बाद वे पटना पहुंचे हैं और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।