पटना एयरपोर्ट (Patna Airport CISF) से इस वक्त की एक बड़ी और चौंकाने वाली खबर सामने आई है। सुरक्षा एजेंसी CISF ने सतर्कता बरतते हुए एक संदिग्ध महिला को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि यह महिला पिछले तीन दिनों से एयरपोर्ट परिसर में संदिग्ध परिस्थितियों में घूम रही थी। CISF जवानों की पैनी नजर में आने के बाद जब उसकी गतिविधियों पर शक हुआ, तो जांच के दौरान मामले का खुलासा हुआ।

आज दोपहर CISF टीम ने महिला को रोककर उसके सामान की तलाशी ली। तलाशी में उसके बैग से तीन मोबाइल फोन, माचिस, पूजा का सामान और एक गुड़िया जैसी संदिग्ध वस्तु बरामद हुई। बरामद वस्तुओं ने सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है, जिसके बाद CISF ने तत्काल एयरपोर्ट थाना को सूचना दी।
एयरपोर्ट थाना प्रभारी बी.के. सिंह ने बताया कि महिला पिछले कई दिनों से एयरपोर्ट परिसर में बिना किसी ठोस कारण के घूम रही थी। उन्होंने कहा कि CISF की सतर्कता से समय रहते कार्रवाई की गई, जिससे किसी बड़ी घटना को टाला जा सका। पुलिस अब महिला से गहन पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह लगातार एयरपोर्ट पर क्यों आ रही थी और उसके पास मिले सामान का क्या उद्देश्य था।
पशुपति पारस ने ठुकराया राजद की 3 सीटों का ऑफर.. छोड़ देंगे महागठबंधन? मान-मनोव्वल जारी
सूत्रों के मुताबिक, प्राथमिक जांच में यह भी संभावना जताई जा रही है कि महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है, हालांकि अभी तक इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। फिलहाल उसके सभी मोबाइल फोन और बरामद वस्तुओं को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।






















