Patna Airport Indigo Flights Update: पटना से उड़ान भरने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। पिछले कुछ दिनों से इंडिगो की कई उड़ानें रद्द होने से एयरपोर्ट पर जो परेशानी देखने को मिल रही थी, उस पर अब धीरे-धीरे नियंत्रण होता दिखाई दे रहा है। एयरपोर्ट निदेशक सी.पी. द्विवेदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर साफ किया कि यह समस्या केवल पटना की नहीं थी, बल्कि इंडिगो के कुछ विमानों में आई तकनीकी खराबियों की वजह से देशभर में यह स्थिति उत्पन्न हुई। इसी वजह से कंपनी ने अस्थायी तौर पर कई रूट्स पर फ्लाइट संचालन कम कर दिया था। उन्होंने बताया कि 15 दिसंबर तक इंडिगो की कुछ चुनिंदा उड़ानें तकनीकी जांच के कारण रद्द रहेंगी, लेकिन एयरलाइन ने स्थानीय स्तर पर तेज़ी से काम किया है और अब पटना एयरपोर्ट पर फ्लाइट ऑपरेशन लगभग सामान्य मोड में लौट आया है।
निदेशक के अनुसार, सामान्य दिनों में इंडिगो पटना एयरपोर्ट से 40 से 50 उड़ानें संचालित करती रही है, लेकिन हालिया तकनीकी कारणों से इनकी संख्या में कमी आ गई थी। एयरलाइन ने अपने विमानों की सुरक्षा जांच और रखरखाव को प्राथमिकता देते हुए दिसंबर मध्य तक कुछ सेवाओं को रोकने का निर्णय लिया है। इसके बावजूद, अधिकांश रूट्स पर उड़ानें दोबारा शुरू हो चुकी हैं और दिसंबर के अंतिम सप्ताह तक इंडिगो अपनी नियमित संख्या में वापस आ सकता है। एयरपोर्ट प्रशासन का कहना है कि फ्लाइट शेड्यूल को स्थिर करने का काम तेजी से चल रहा है, ताकि यात्रियों को आगे किसी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े।
यात्रियों को हो रही असुविधा को देखते हुए एयरपोर्ट प्रशासन ने त्वरित कदम उठाए और हर प्रभावित यात्री की सहायता की गई। समय पर सूचना देने के लिए एयरपोर्ट और इंडिगो के ट्विटर हैंडल से लगातार अपडेट जारी किए गए ताकि लोग अनभिज्ञ न रहें। अचानक फ्लाइट कैंसिलेशन से परेशान यात्रियों को विकल्प देने के लिए एयरपोर्ट परिसर में रेलवे हेल्प डेस्क की सुविधा भी शुरू की गई, जिससे यात्रियों को तत्काल यात्रा का दूसरा रास्ता मिल सका। प्रशासन का कहना है कि पिछले दो दिनों में यात्रियों का फीडबैक सकारात्मक रहा है और आगे भी स्थिति पर कड़ी नज़र रखी जा रही है ताकि किसी भी तरह की असुविधा को समय रहते रोका जा सके।

















