बुधवार सुबह पटना के जयप्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक बड़ा विमान हादसा टल गया। इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट 6E 5009 (पटना-दिल्ली रूट) उड़ान भरने के तुरंत बाद एक पक्षी से टकरा गई, जिसके कारण विमान के एक इंजन में तकनीकी खराबी आ गई। पायलट ने तुरंत इमरजेंसी लैंडिंग का निर्णय लिया और अपनी कुशलता से विमान को सुरक्षित उतारकर 175 यात्रियों व क्रू मेंबर्स की जान बचाई।
इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि सुबह 8:45 बजे इंडिगो फ्लाइट ने पटना से उड़ान भरी। लेकिन कुछ मिनट बाद विमान एक चिड़िया से टकराया, जिससे पायलट को इंजन में कंपन महसूस हुआ। तब सुबह 9:00 बजे पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को सूचित किया और इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी। बाद में रनवे पर पक्षी के अवशेष मिले, जिससे टकराव की पुष्टि हुई। सभी यात्रियों को सुरक्षित उतारा गया, विमान की तकनीकी जांच शुरू हुई।
पटना एयरपोर्ट के निदेशक केएम नेहरा ने बताया कि पायलट ने तुरंत ATC को इंजन में खराबी की सूचना दी। हमने तुरंत इमरजेंसी प्रोटोकॉल फॉलो करते हुए विमान को सुरक्षित लैंड कराया। अब विमान की जांच चल रही है।