पटना। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव का असर अब देश की विमान सेवाओं पर भी दिखने लगा है। बिहार की राजधानी पटना के जय प्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से कुल 6 फ्लाइट्स को 10 मई तक रद्द कर दिया गया है। सुरक्षा एजेंसियों ने इसे एहतियाती कदम बताया है, वहीं एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट लागू कर दिया गया है।
इन रद्द फ्लाइट्स में पटना से भुवनेश्वर, चंडीगढ़ और हिंडन (गाजियाबाद) जाने वाली उड़ानें शामिल हैं। एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार, इन तीनों शहरों से आने-जाने वाली फ्लाइट्स को अस्थायी रूप से सस्पेंड किया गया है।
रद्द की गई फ्लाइट्स की सूची:
- 6E 6485: भुवनेश्वर-पटना
- 6E 6486: पटना-भुवनेश्वर
- 6E 6394: चंडीगढ़-पटना
- 6E 6393: पटना-चंडीगढ़
- IX 1591: हिंडन-पटना
- IX 1592: पटना-हिंडन
इनमें से चार फ्लाइट्स इंडिगो एयरलाइंस की हैं, जबकि दो उड़ानें एयर इंडिया एक्सप्रेस की हैं।
पटना एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद
भारतीय सेना द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पीओके के आतंकी ठिकानों पर की गई कार्रवाई के बाद देशभर के संवेदनशील एयरपोर्ट्स पर सतर्कता बढ़ा दी गई है। पटना एयरपोर्ट परिसर में सुरक्षा बलों की संख्या बढ़ा दी गई है, साथ ही यात्रियों की सघन तलाशी की जा रही है। हर संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। एयरपोर्ट परिसर में बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड को भी एक्टिव कर दिया गया है।
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद, 6 मई की रात भारत ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू कर पाकिस्तान और पीओके में आतंकी कैंप तबाह कर दिए। इसके बाद से दोनों देशों के बीच माहौल और अधिक तनावपूर्ण हो गया है। पाक की ओर से बार-बार मिसाइल और ड्रोन हमलों की कोशिशों को भारतीय सेना ने सफलतापूर्वक विफल किया है।