पटना (Patna News) के अटल पथ पर शनिवार शाम को उस समय सनसनी फैल गई, जब तेज रफ्तार से जा रही एक एंबुलेंस अचानक आग की चपेट में आ गई। चंद सेकेंड में हालात ऐसे बने कि सड़क पर मौजूद लोग सहम गए और यातायात थम सा गया। देखते ही देखते एंबुलेंस से उठती लपटें और धुएं का गुबार पूरे इलाके में फैल गया, जिससे अफरा-तफरी मच गई।
सबसे हैरान करने वाली बात यह रही कि एंबुलेंस के भीतर मौजूद मरीज ने हालात की गंभीरता को समझते हुए असाधारण सूझबूझ दिखाई। आग फैलने से पहले ही मरीज ने चलती एंबुलेंस से छलांग लगा दी और अपनी जान बचा ली। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, अगर कुछ सेकेंड की भी देरी होती तो हादसा बड़ा रूप ले सकता था।
आग इतनी तेजी से फैली कि एंबुलेंस कुछ ही मिनटों में पूरी तरह जलकर खाक हो गई। सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। राहत की बात यह रही कि इस भयावह घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन एंबुलेंस पूरी तरह नष्ट हो गई।
फिलहाल आग लगने के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल सका है। शुरुआती जांच में तकनीकी खराबी या शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है। पुलिस और फायर डिपार्टमेंट की टीम मामले की गहन जांच में जुट गई है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि कहीं लापरवाही तो हादसे की वजह नहीं बनी।

घटना के बाद अटल पथ पर कुछ देर के लिए यातायात बुरी तरह प्रभावित रहा। सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, लेकिन हालात सामान्य होते ही ट्रैफिक को धीरे-धीरे बहाल कर दिया गया। यह घटना एक बार फिर आपातकालीन वाहनों की तकनीकी सुरक्षा और नियमित जांच पर गंभीर सवाल खड़े करती है, खासकर तब जब ऐसे वाहन सीधे तौर पर मरीजों की जान से जुड़े होते हैं।






















