पटना सिटी (Patna City Murder) में सोमवार शाम एक ऐसी वारदात हुई जिसने राजधानी की कानून-व्यवस्था पर फिर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। खाजेकलां थाना क्षेत्र के दीवान मोहल्ला में नौजर कटरा निवासी शत्रुघ्न पासवान को उनके घर के पास ही अज्ञात अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलियों से निशाना बनाया। घटना इतनी अचानक हुई कि स्थानीय लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले ही हमलावर मौके से फरार हो गए। घायल अवस्था में शत्रुघ्न पासवान को तत्काल एनएमसीएच ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

दीवान मोहल्ला पटना सिटी का घनी आबादी वाला क्षेत्र है, जहां शाम के समय लोगों की आवाजाही भी रहती है। बावजूद इसके अपराधियों ने जिस निडरता से हत्या को अंजाम दिया, उसने इलाके में दहशत फैलाने का काम किया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अपराधियों का मनोबल लगातार बढ़ रहा है और घटनाएं इस कदर बढ़ रही हैं कि प्रशासन के दावों पर सवाल उठने लगे हैं। शत्रुघ्न पासवान ठेला चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे और उनके बेटे का कहना है कि परिवार की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। वह रोज की तरह घर के बाहर बैठे थे, तभी अपराधी आए और गोलियां बरसाकर फरार हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही सिटी एसपी परिचय कुमार मौके पर पहुंचे और जांच टीम को निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि अपराधियों की पहचान के लिए इलाके के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस का मानना है कि हत्या के पीछे व्यक्तिगत रंजिश, आपसी विवाद या किसी आपराधिक गिरोह की साजिश में से कुछ भी सामने आ सकता है, लेकिन इसकी पुष्टि जांच के बाद ही संभव होगी। फिलहाल इलाके में तनाव का माहौल है और लोग सुरक्षा व्यवस्था को लेकर खौफ में हैं।






















