बिहार की राजधानी पटना में कोरोना संक्रमण ने एक बार फिर दस्तक दी है। मंगलवार को शहर में कुल छह नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है, जिसमें अस्पतालों के तीन स्वास्थ्यकर्मी भी शामिल हैं। कोरोना इस नए उछाल ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है।
AIIMS पटना में एक महिला डॉक्टर और दो महिला नर्स समेत कुल तीन कर्मियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। सभी में सर्दी-जुकाम, बुखार और शरीर दर्द जैसे लक्षण देखे गए थे, जिसके बाद उनकी कोविड जांच कराई गई। रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उन्हें आइसोलेशन में भेजा गया।
उधर, NMCH (नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल) में भी दो नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। इन मरीजों में भी खांसी और बुखार जैसे लक्षण देखे गए थे। वहीं, शहर के आरपीएस मोड़ इलाके में रहने वाला 42 वर्षीय एक पुरुष भी कोविड संक्रमित पाया गया है। उसकी जांच राजा बाजार स्थित एक निजी लैब में हुई थी, जहां रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
सिविल सर्जन डॉ. अविनाश कुमार सिंह ने मीडिया को बताया कि संक्रमितों में से तीन मरीजों को अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है जबकि शेष तीन मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है और आवश्यकता पड़ने पर सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे।