Patna News: बिहार की राजधानी पटना के दानापुर इलाके में एक बार फिर अपराधियों ने बेखौफ होकर हत्या कर दी है। सुबह के समय हथियाकांध में एक 20 वर्षीय युवक शिवम उर्फ बंटी को उसके घर के नजदीक धारदार हथियार से मार डाला गया। मृतक के पिता राकेश सिंह ने बताया कि उनके बेटे को किसी ने जानबूझकर निशाना बनाया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है, लेकिन अभी तक हत्यारों का पता नहीं चल पाया है।
मिली जानकारी के अनुसार, शिवम सुबह घर से निकला ही था कि कुछ अज्ञात लोगों ने उसे घेर लिया और धारदार हथियार से वार कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि हत्या के पीछे पुरानी दुश्मनी या फिरौती का कोई मामला हो सकता है, लेकिन अभी तक कोई स्पष्ट सुराग नहीं मिला है।
यह घटना एक बार फिर पटना में बढ़ते अपराधों की ओर इशारा करती है। हाल ही में बिहार पुलिस ने सुपारी किलरों पर नजर रखने के लिए ‘शूटर सेल’ बनाने की घोषणा की थी, लेकिन इसके बावजूद अपराधियों का दबदबा कम नहीं हो रहा है। पिछले कुछ महीनों में पटना और आसपास के इलाकों में कई हत्याएं हुई हैं, जिससे आम जनता में डर का माहौल बना हुआ है।