ताजा मामला राजधानी पटना के पटना सिटी मालसलामी थाना (malsalami police station) क्षेत्र के सावरचक हाता इलाके का है। जहां राजधानी में अपराधियों का तांडव जारी है। अपराधी वेखौफ़ हो कर हत्या लूट जैसे घटना का अंजाम दे रहे हैं। मालसलामी थाना क्षेत्र के सावरचक हाता इलाके से यक युवक का लाश मिला है। अपराधियों ने झाडियों के पास ईंट पत्थर से कूच कर एक युवक की हत्या कर दी और लाश को वहीं वहीं छोड़ भाग गए।
दोस्तों ने शराब पीला कर की हत्या
स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को अपने कब्जे में लिया और पूरे मामले की छान बीन में जुटी हुई है। पुलिस ने मृतक की पहचान पेशे से बिजली मैकेनिक सावरचक हाता का रहने वाला विकास उर्फ मल्लू के रूप में किया गया है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मंचा हुआ है। परिजनों का आरोप है कि दोस्तों ने शराब पीला कर हत्या कर दी है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और छान बीन करने में जुट गई है। फिलहाल पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया है।




















