Patna Crime News: राजधानी पटना एक बार फिर गोलियों की गूंज से दहल उठी है। सोमवार की शाम शहर में दो अलग-अलग आपराधिक घटनाओं ने न सिर्फ दहशत का माहौल पैदा किया, बल्कि बिहार की कानून-व्यवस्था पर भी तीखे सवाल खड़े कर दिए। एक ओर थाना से महज 300 मीटर की दूरी पर एक युवक की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई, तो दूसरी ओर जमीन विवाद में दिनदहाड़े एक प्रॉपर्टी डीलर को गोली मार दी गई, जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
सबसे सनसनीखेज वारदात आलमगंज थाना क्षेत्र में सामने आई, जहां पोस्ट ऑफिस के पास बदमाशों ने एक युवक को गोलियों से भून डाला। यह घटना इसलिए भी चौंकाने वाली है क्योंकि वारदात स्थल थाना से बेहद नजदीक है। गोलीबारी के बाद अपराधी आराम से फरार हो गए, जिससे पुलिस की गश्त और निगरानी व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं। सूचना मिलते ही सिटी एसपी पूर्वी परिचय कुमार और पटना सिटी एसडीपीओ राज किशोर सिंह मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। घटनास्थल से कई खोखे और जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। एफएसएल टीम को भी बुलाया गया है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन पुलिस का दावा है कि अपराधियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
गया जी की धरती से सम्राट चौधरी का बड़ा ऐलान.. अपराध और माफिया पर ‘जीरो टॉलरेंस’ का संदेश
दूसरी घटना पटना के फुलवारीशरीफ अनुमंडल अंतर्गत गौरीचक थाना क्षेत्र के फतेहपुर के पास हुई, जहां जमीन विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। अपराधियों ने प्रॉपर्टी डीलर विनोद कुमार को गोली मार दी। गोली उनके पेट में लगी, जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में पटना के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। सदर डीएसपी-2 रंजन कुमार के अनुसार, विनोद कुमार अपनी जमीन पर गए थे, तभी उन पर हमला किया गया।
घायल के मित्र संजय कुमार ने बताया कि विनोद कुमार को सूचना मिली थी कि उनकी जमीन पर जबरन बाउंड्री कराई जा रही है। जब वे गौरीचक थाना क्षेत्र के जुझारपुरा गांव पहुंचे और बाउंड्री करा रहे युवक से बात की, तो विवाद बढ़ गया। इसी दौरान अपराधियों ने उन पर गोली चला दी। गोलीबारी की आवाज सुनते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक हमलावर फरार हो चुके थे। उल्लेखनीय है कि विनोद कुमार के पिता महेश सिंह सेना से सेवानिवृत्त हैं, जिससे मामला और भी संवेदनशील हो गया है।






















