इस वक्त की बड़ी खबर पटना से आ रही है। जहां अभियंताओं के लिए बनाया गया बेली रोड स्थित विश्वेश्वरैया भवन के पांचवें तल पर आग लग गई है। आग कैसे लगी है अभी पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि सर्किट से आग लगी है। आग ने धीरे-धीरे कर भयानक रूप ले लिया। भवन में काम कर रहे हैं सफाई कर्मी और मजदूर में अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही।
हताहत की सूचना नहीं
काफी देर तक कुछ लोग फंसे भी रहे लेकिन सभी लोगो को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। उन सभी लोगों को निकालने का काम जारी है। मौके पर हाइड्रोलिक दमकल सहित कई दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया। वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी ने बताया कि आज लगभग 7:45 पर लगी है। जैसे ही धुआं निकलने लगा हमलोग सूचना दिए और 15 से 20 मिनट में दमकल की गाड़ी पहुंच गई। कोई हताहत नहीं हुआ है। क्या नुकसान हुआ है इसके बारे में हम लोग नहीं बता सकते हैं। किस विभाग में आग लगी है कितना नुकसान हुआ है इसकी अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।