राजधानी पटना में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ अब खत्म हो चुकी है। पुलिस ने मौके से 4 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना कंकड़बाग थाना क्षेत्र के राम लखन पथ की है, जहां आज मगंलवार की दोपहर में अपरोधियों ने दिन दहाड़े पुलिस पर फायरिंग कर दी थी। पटना एसएसपी ने कहा फायरिंग की सूचना मिलने के बाद पहुंचे हैं। पुलिस कार्रवाई कर रही है। अपराधी कितने की संख्या में हैं ये अभी पता नही है। पूरी कार्रवाई के बाद जानकारी साझा की जाएगी। उन्होंने बताया कि चार आरोपियों को हिरासत में लिया गया है, साथ ही वहां हालात अभी पूरी तरह से काबू में हैं।

पुलिस के एसएसपी ने बताया कि पहले बदमाशों की तरफ से चार राउंड फायरिंग की गई। पूरा मामला जमीन विवाद से जुड़ा हुआ है। फरार बदमाशों की तलाश जारी है। पुलिस ने कहा कि, सूझबूझ के साथ इस ऑपरेशन को अंजाम दिया गया। उन्होंने बताया कि जब जांच पूरी हो जाएगी तो मीडिया को बता दिया जाएगा।
पटना में दिनदहाड़े फायरिंग… तेजस्वी यादव ने कहा- मुख्यमंत्री को इनसब से कोई मतलब नहीं
पटना पुलिस ने घटना पर कहा कि, कंकड़बाग इलाके में आज दोपहर करीब 2 बजे फायरिंग हुई। चार अपराधियों ने एक घर के बाहर फायरिंग की। फायरिंग के बाद सभी अपराधी पास के ही एक घर में छिप गए। पुलिस के साथ STF मौके पर पहुंच गई है। फोर्स ने पूरी बिल्डिंग को चारों तरफ से घेर लिया है। अपराधियों से सरेंडर करने की अपील की जा रही है। पटना SSP समेत तमाम आला अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। STF की टीम पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही है। मौके पर चार थानों की पुलिस मौजूद है।