Patna Foam Factory Fire: पटना से सटे फतुहा थाना क्षेत्र के दोस्त मोहम्मदपुर गांव में स्थित एक फोम फैक्ट्री में गुरुवार को भीषण आग लग गई। देखते ही देखते फैक्ट्री आग की लपटों में घिर गई और काले धुएं का गुबार आसमान तक फैल गया। घटना के बाद आसपास के इलाकों में अफरातफरी मच गई। लोग घरों से बाहर निकल आए और भय के माहौल में तमाशबीनों की भारी भीड़ मौके पर जुट गई।
शिल्पा शेट्टी और राजकुंद्रा पर 60 करोड़ का मामला दर्ज, लुकआउट सर्कुलर जारी करने की प्रक्रिया तेज
फैक्ट्री में लगी आग इतनी भयावह थी कि दो किलोमीटर दूर से भी लपटें साफ दिखाई दे रही थीं। आग तेजी से फैलने की सबसे बड़ी वजह फोम का जलनशील पदार्थ होना रहा। कर्मियों ने शुरुआत में खुद आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन जब स्थिति काबू से बाहर हो गई तो दमकल को सूचना दी गई। इसके बाद एसडीपीओ की अगुवाई में पुलिस टीम और फायर ब्रिगेड की नौ गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। राहत और बचाव अभियान जारी है।
फायर ब्रिगेड ने अब तक 15 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला है। हालांकि, किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। लेकिन फैक्ट्री को भारी नुकसान पहुंचा है और प्रारंभिक अनुमान के अनुसार करोड़ों रुपये की क्षति हुई है। फिलहाल आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। जांच के लिए पुलिस और फायर विभाग की टीम काम कर रही है।






















