Patna Gaya Fourlane accident: बिहार की राजधानी पटना से सटे गया-डोभी फोरलेन पर बुधवार की देर रात एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। परसा बाजार थाना क्षेत्र के सुइया मोड़ के पास रात करीब पौने एक बजे ग्रांड विटारा कार ने आगे चल रहे ट्रक में जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार पांचों लोग मौके पर ही दम तोड़ बैठे। मृतकों की पहचान पटना और आसपास के जिलों से जुड़े कारोबारियों के रूप में हुई है।
हादसे में जान गंवाने वालों में राजेश कुमार (कुर्जी), संजय कुमार सिन्हा (पटेलनगर), कमल किशोर, प्रकाश चौरसिया और सुनील कुमार शामिल हैं। ये सभी कीटनाशक और कृषि से जुड़े उत्पादों के सफल कारोबारी थे और एक कार्यक्रम से लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि उनकी ग्रांड विटारा कार तेज रफ्तार में थी और सीधे ट्रक के पिछले हिस्से से जा टकराई।
टक्कर की आवाज इतनी भयानक थी कि आसपास के लोग घटनास्थल पर दौड़ पड़े। देखते ही देखते गाड़ी ट्रक में बुरी तरह फंस गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन और कटर की मदद से कार में फंसे शवों को बाहर निकाला। पांचों शव क्षत-विक्षत अवस्था में मिले, जिसे देखकर लोगों की आंखें नम हो गईं।
देर रात सभी शवों को पीएमसीएच भेजा गया। थानाध्यक्ष मेनका रानी ने बताया कि परिजनों को मोबाइल और अन्य दस्तावेजों के आधार पर सूचित किया गया। राजेश कुमार के भाई ने पीएमसीएच में बताया कि सभी लोग फतुहा गए थे और लौटते समय यह भीषण हादसा हो गया।



















