पटना, बिहार: पटना के प्रमुख कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या के मामले में पुलिस ने एक नया सुराग हासिल किया है। शनिवार देर रात खेमका के गांधी मैदान स्थित आवास के नजदीक से एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया गया है। हालांकि, असली शूटर और मास्टरमाइंड की तलाश अभी भी जारी है।
गिरफ्तार संदिग्ध के बारे में क्या पता चला?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार संदिग्ध का नाम रोशन कुमार बताया जा रहा है। वो पटना के पुनपुन इलाके का निवासी बताया जा रहा है। खेमका के घर के आस-पास संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त पाया गया।
वहीं पटना रेंज आईजी जितेंद्र राणा ने मीडिया को बताया कि जमीन विवाद या कारोबारी प्रतिद्वंद्विता को प्रमुख सूत्र माना जा रहा है। बांकीपुर क्लब से घर लौटने के रास्ते की सीसीटीवी फुटेज की जांच चल रही है। एक “लाइनर” (सूचना देने वाले) की संभावित भूमिका पर भी ध्यान केंद्रित है।
आरा और वैशाली में पुलिस छापे
विशेष जांच दल (SIT) ने संबंधित सुरागों के आधार पर पटना के आसपास के 14 स्थानों पर छापेमारी की गई है। आरा और वैशाली में संदिग्धों के ठिकानों की तलाश चल रही है। इसमें शूटर और मास्टरमाइंड दोनों की तलाश जारी है।