बिहार की राजधानी पटना में रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी के बाद से सनसनी है। पटना जंक्शन को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद आनन फानन में पुलिस प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है। रेल डीएसपी, RPF, डॉग स्क्वायड, बम स्क्वायड से लेकर ATS की टीम पटना जंक्शन पर जांच में जुटी है।
10 साल पहले हो चुका है धमाका
पटना जंक्शन पहले से ही संवेदनशील है। 2013 के अक्टूबर माह में ही पटना जंक्शन पर धमाका हो चुका है। तब नरेंद्र मोदी पीएम नहीं बने थे और 2014 के प्रचार अभियान के दौरान पटना में हुंकार रैली के लिए आए थे। नरेंद्र मोदी के आने से पहले ही सभा स्थल गांधी मैदान में भी धमाका हुआ और इसी दौरान पटना जंक्शन पर भी धमाका हुआ था। यह बात 27 अक्टूबर 2013 की है।
