Patna Metro Trial Run: बिहार की राजधानी पटना के लिए रविवार शाम ऐतिहासिक साबित हुई। पहली बार मेट्रो ट्रेन को एलिवेटेड ट्रैक पर उतारा गया और सफल ट्रायल रन किया गया। अब तक मेट्रो का ट्रायल केवल डिपो परिसर तक सीमित था, लेकिन इस बार लगभग 4.5 किलोमीटर लंबे ट्रैक पर ट्रेन को दौड़ाकर तकनीकी परीक्षण किया गया। जैसे ही मेट्रो ट्रैक पर दौड़ी, सड़क से गुजर रहे लोग रुक गए और खुशी के इस पल को अपने कैमरे में कैद करने लगे। कई लोगों ने कहा कि हमें यकीन ही नहीं हो रहा कि अब पटना में भी मेट्रो चल रही है, यह हमारे लिए सपने के सच होने जैसा है।
इस ट्रायल रन में मेट्रो डिपो से निकली और आईएसबीटी मेट्रो स्टेशन, जीरो माइल होते हुए भूतनाथ तक गई। फिर वहां से वापस डिपो लौटी। इस दौरान स्पीड, ब्रेकिंग सिस्टम, पावर सप्लाई और सुरक्षा उपकरणों की बारीकी से जांच की गई। विशेषज्ञों की टीम हर तकनीकी पहलू पर पैनी नजर रखे हुए थी ताकि आने वाले समय में यात्री सेवाओं की शुरुआत से पहले किसी भी तरह की खामी को दूर किया जा सके। माना जा रहा है कि लगातार सफल ट्रायल्स के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही पटना मेट्रो का उद्घाटन करेंगे।

इतिहास रचने वाले इस पल से पहले पूरे विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना भी की गई। पंडितों की मौजूदगी में मंत्रोच्चार हुआ और शुभारंभ के लिए नारियल फोड़ा गया। जैसे ही नारियल टूटा, वैसे ही जयकारों के बीच पटना मेट्रो की रैक एलिवेटेड ट्रैक पर उतारी गई।





















