नवरात्रि का रंग बिहार की राजधानी पटना में भव्य होता है। इसके लिए नगर निगम ने अपने स्तर पर भी तैयारी शुरू कर दी है। ताकि पूजा का आयोजन बेहतर तरीके से हो सके। पूजा के दौरान शहर भर में छोटे-बड़े पंडाल बनते हैं, मूतियों की स्थापना होती है। पूजा के बाद इनके विसर्जन को लेकर उहापोह रहती है कि गंगा में सीधे प्रवाहित करने से समस्या होगी। नगर निगम ने इसका हल भी निकाला है। मूर्ति विसर्जन के लिए 7 जगहों पर कृत्रिम तालाब बनाए जाएंगे। ये तालाब मीनार घाट, कंगन घाट, किला घाट, लॉ कॉलेज घाट, भद्र घाट और बनवारी घाट में बनाए जाएंगे। दशहरा के दसवीं से पहले इन सारे घाटों को तैयार कर लिया जाएगा।
जैसलमेर में पटाखों पर पूर्ण प्रतिबंध, दुकानें बंद: जिला प्रशासन का बड़ा फैसला
जैसलमेर: राजस्थान के जैसलमेर जिले में जिला प्रशासन ने पटाखों के उपयोग, बिक्री और खरीद पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया...