बिहार की राजधानी पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निरीक्षण कार्यक्रम (Patna CM Inspection) के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। पटना सिटी इलाके में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब मुख्यमंत्री के सुरक्षा काफिले में शामिल एक स्कॉर्पियो वाहन ने ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक डीएसपी को जोरदार टक्कर मार दी। यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल होने लगा।
वायरल वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि ट्रैफिक डीएसपी सड़क पर खड़े होकर यातायात को नियंत्रित कर रहे थे। इसी दौरान पीछे की ओर से आ रही स्कॉर्पियो अचानक असंतुलित होती है और सीधे उन्हें टक्कर मार देती है। टक्कर इतनी तेज थी कि डीएसपी सड़क पर गिर पड़े। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों और सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत उन्हें उठाया और प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल पहुंचाया।
रोहतासगढ़ रोपवे: 13.65 करोड़ की परियोजना ट्रायल में ढही.. 6 साल पहले सीएम नीतीश ने किया था उद्घाटन
इस घटना ने न सिर्फ मौके पर मौजूद लोगों को हैरान किया, बल्कि मुख्यमंत्री के सुरक्षा इंतजामों पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। जिस काफिले का मकसद वीवीआईपी सुरक्षा सुनिश्चित करना होता है, उसी में शामिल वाहन से वरिष्ठ पुलिस अधिकारी का घायल होना लापरवाही की ओर इशारा करता है। राहत की बात यह रही कि घायल ट्रैफिक डीएसपी की हालत स्थिर बताई जा रही है और डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज जारी है।
सूत्रों के अनुसार, दुर्घटनाग्रस्त स्कॉर्पियो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सुरक्षा काफिले का ही हिस्सा थी। घटना के बाद प्रशासनिक महकमे में हलचल तेज हो गई है। यह जानने की कोशिश की जा रही है कि वाहन चालक की चूक थी या काफिले की मूवमेंट को लेकर कोई तकनीकी या समन्वय संबंधी कमी रह गई।
वीडियो के वायरल होते ही आम लोगों के बीच बहस छिड़ गई है। सोशल मीडिया पर लोग यह सवाल उठा रहे हैं कि जब मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान इतनी कड़ी सुरक्षा होती है, तो फिर ऐसी चूक कैसे हो गई। फिलहाल मामले की जांच जारी है और जांच रिपोर्ट के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि इस हादसे की जिम्मेदारी किस स्तर पर तय की जाएगी।


















