बिहार की राजधानी पटना सोमवार को विपक्षी एकता राजनीति का केंद्र बनी रही। ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के समापन अवसर पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत कई बड़े नेता एक मंच पर नजर आए। इस यात्रा ने न केवल विपक्षी एकता की तस्वीर पेश की बल्कि यह भी दिखाया कि 2025 और 2029 के चुनावों से पहले गठबंधन किस तरह से नई रणनीति बना रहा है।
कार्यक्रम के बाद नेताओं का एक बड़ा आकर्षण आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मुलाकात रहा। सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरों ने विपक्षी राजनीति में नए संकेत दिए। एक तस्वीर में तस्वीर में हेमंत सोरेन उनके पैर छूकर आशीर्वाद प्राप्त करते नजर आए। लालू प्रसाद यादव ने इन तस्वीरों को साझा करते हुए लिखा, “नई पीढ़ी को आशीर्वाद! उज्ज्वल भविष्य के लिए कामना।”
जब रात को मरीन ड्राइव पर ठुमका लगाने लगे तेजस्वी यादव.. परिवार के साथ की मस्ती
हेमंत सोरेन ने भी अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए लालू और राबड़ी देवी से मुलाकात को “पारिवारिक संवाद” बताया। उन्होंने लिखा कि इस दौरान विभिन्न राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों पर चर्चा हुई। वहीं शिवसेना (यूबीटी) के वरिष्ठ नेता संजय राउत, टीएमसी के सांसद और पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान ने भी लालू यादव से मुलाकात की। इन तस्वीरों में लालू प्रसाद यादव के साथ-साथ राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, रोहिणी आचार्य और सांसद मनोज झा भी मौजूद दिखाई दिए।
यात्रा के समापन पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी बड़ा संदेश दिया। उन्होंने एक्स पर लिखा, “बिहार वोटर अधिकार यात्रा को ऐतिहासिक बनाने के लिए लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव, दीपांकर भट्टाचार्य, मुकेश सहनी, कांग्रेस नेतृत्व, कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और प्रदेश की जनता का धन्यवाद। हम संकल्प लेते हैं कि बिहार में एक भी वोट चोरी नहीं होगा। लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए हम पूरी ताकत से लड़ेंगे।”






















