Patna Crime News: पटना के प्रतिष्ठित पारस अस्पताल में हुए सनसनीखेज गोलीकांड के बाद बिहार की कानून-व्यवस्था एक बार फिर चर्चा के केंद्र में आ गई है। घटना स्थल पर पहुंचे पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को पुलिस ने अस्पताल परिसर में प्रवेश से रोक दिया, जिसके बाद एक तीखा राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया है।
गुरुवार की सुबह पारस अस्पताल के आईसीयू वार्ड में अज्ञात बंदूकधारियों ने एक मरीज को गोली मारकर हत्या कर दी। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, करीब पांच हमलावरों ने इस साहसिक हमले को अंजाम दिया। घटना की सूचना मिलते ही जब सांसद पप्पू यादव घटनास्थल का निरीक्षण करने पहुंचे, तो पुलिस ने उन्हें अंदर जाने से रोक दिया।
इस दौरान सांसद और पुलिसकर्मियों के बीच कुछ देर तक तनावपूर्ण स्थिति बनी रही। मीडिया से बातचीत में पप्पू यादव ने कड़े शब्दों में कहा कि बिहार में कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। यहां कोई भी नागरिक सुरक्षित नहीं है। अस्पताल जैसे सार्वजनिक स्थल पर हत्या होना पुलिस प्रशासन की पूर्ण विफलता है।