बिहार की राजधानी पटना में आज फेयर प्राइस शॉप डीलरों (PDS विक्रेताओं) का विरोध प्रदर्शन अचानक उग्र हो गया। अपनी मांगों को लेकर पदयात्रा कर रहे इन विक्रेताओं को पुलिस ने डाकबंगला चौराहे पर रोक दिया। जब डीलरों ने प्रतिबंधित क्षेत्र में जाने की कोशिश की तो पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए वाटर कैनन और लाठीचार्ज का सहारा लिया। इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच तीखी झड़प भी हुई।

फेयर प्राइस डीलर लंबे समय से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं। इनमें मानदेय बढ़ाने, राशन वितरण व्यवस्था में सुधार और बकाया भुगतान जैसी मांगें शामिल हैं। आज जब वे अपनी पदयात्रा के दौरान डाकबंगला क्रॉसिंग पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें आगे बढ़ने से रोक दिया। अधिकारियों ने उन्हें गर्दनीबाग जाने के लिए कहा, लेकिन प्रदर्शनकारी राजधानी के प्रतिबंधित इलाकों में घुसने पर अड़े रहे।
Voter Adhikar Yatra: भागलपुर पहुंचा राहुल-तेजस्वी का काफिला.. मुंगेर में नाराज़ हुए लोग
डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि विरोध करना हर किसी का अधिकार है, लेकिन यह शांतिपूर्ण होना चाहिए। उन्होंने कहा कि डीलरों ने डाकबंगला चौराहे को दोनों तरफ से जाम कर दिया था और जब उन्हें हटने को कहा गया तो वे उग्र हो गए। पुलिस का आरोप है कि प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेड तोड़ने की कोशिश की और कुछ जगहों पर हाथापाई भी हुई। इसके बाद कई लोगों को हिरासत में ले लिया गया।






















