[Insider Live]: बीजेपी विधायक विनय बिहारी पर लगे छात्रा के अपहरण के आरोप मामले में नई कहानी सामने आई है। रविवार की शाम छात्रा पटना के अगमकुआं थाने में पहुंची। छात्रा ने विधायक के भतीजे से शादी की है। उसने बताया कि उसका अपहरण नहीं हुआ है, बल्कि उसने प्रेम विवाह किया है। जबकि, उसकी मां का कहना है कि उनकी बेटी पर विधायक का दबाव है, जिसके चलते वह ऐसा कह रही है।
तीन दिनों से गायब थी छात्रा
छात्रा की मां ने बीजेपी विधायक विनय बिहारी और उनकी पत्नी पर आरोप लगाते हुए अगमकुआं थाने में मामला दर्ज कराया है। पटना सिटी के अगमकुआं थाना क्षेत्र के भूतनाथ रोड स्थित हाउसिंग कॉलोनी निवासी छात्रा तीन दिनों से गायब थी। उसकी मां ने थाने को दिए आवेदन में बताया था कि उनकी बेटी को विधायक एवं उनके रिश्तेदार ने अगवा किया है। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी कॉलेज ऑफ कॉमर्स पढ़ने गई थी और वापस नहीं आई।
यह भी पढ़ें : Hijab Controversy: छात्राओं ने निकाला जुलूस, हिजाब और किताब दोनों की मांग