पटना में 26 जनवरी 2026 को आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह (Republic Day 2026 Patna) को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है। आम जनता की सुविधा, सुरक्षा और सुचारू यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पटना जिला प्रशासन ने विस्तृत ट्रैफिक प्लान और सुरक्षा रणनीति जारी कर दी है। प्रशासन ने साफ किया है कि समारोह के दौरान निर्धारित दिशा-निर्देशों का पालन करना सभी के लिए अनिवार्य होगा, ताकि उत्सव शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न हो सके।

गणतंत्र दिवस के सफल आयोजन को लेकर जिलाधिकारी पटना और वरीय पुलिस अधीक्षक पटना ने प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की संयुक्त ब्रीफिंग की। इस दौरान अधिकारियों को भीड़ प्रबंधन, सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था और ट्रैफिक संचालन को लेकर विशेष रूप से सजग रहने का निर्देश दिया गया। प्रशासन का फोकस इस बार तकनीक आधारित निगरानी और त्वरित प्रतिक्रिया प्रणाली पर है, ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से तुरंत निपटा जा सके।
गांधी मैदान और उसके आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। कुल 77 अलग-अलग स्थानों पर 136 दंडाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गई है। पूरे क्षेत्र में 128 सीसीटीवी कैमरों से निगरानी होगी, जबकि 18 वॉच टावरों के जरिए भीड़ पर नजर रखी जाएगी। इसके अलावा एक अस्थायी थाना, एक अस्थायी नियंत्रण कक्ष और तीन क्विक रिस्पांस टीम यानी क्यूआरटी तैनात की गई हैं, जिससे सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत हो सके।
संजय यादव का तीखा वार: ‘जंगलराज’ के शोर में छिपी एनडीए की नाकामी.. NCRB आंकड़ों से सरकार को घेरा
आम जनता के लिए गांधी मैदान में प्रवेश की व्यवस्था स्पष्ट रूप से तय की गई है। 26 जनवरी को सुबह 7 बजे से प्रवेश शुरू होगा और दर्शक केवल गेट नंबर 5, 6 और 7 से ही अंदर जा सकेंगे। जेपी गंगा पथ, अशोक राजपथ, गोलघर, मंदिरी, बुद्धा कॉलोनी और आसपास के इलाकों से आने वाले लोग गेट नंबर 5 और 6 का उपयोग कर सकते हैं। वहीं बारी पथ, नाला रोड, ठाकुरबारी, बाकरगंज, एक्जीविशन रोड, फ्रेजर रोड, टीएन बनर्जी रोड, छज्जुबाग और संबंधित मार्गों से आने वाले लोगों के लिए गेट नंबर 7 निर्धारित किया गया है।
मीडिया कर्मियों के लिए अलग से प्रवेश व्यवस्था की गई है। मीडिया बंधु गांधी मैदान के दक्षिण में स्थित रिजर्व बैंक के सामने वाले गेट नंबर 9 से प्रवेश करेंगे। प्रशासन ने अपील की है कि सभी लोग समय से पहले पहुंचें और सुरक्षा जांच में सहयोग करें, ताकि कार्यक्रम बिना किसी अवरोध के संपन्न हो सके।

जिला प्रशासन ने नागरिकों से किसी भी संदिग्ध गतिविधि या आपात स्थिति की सूचना तुरंत जिला नियंत्रण कक्ष या डायल-112 पर देने की अपील की है। 24×7 सक्रिय जिला नियंत्रण कक्ष के नंबर 0612-2219810 और 0612-2219234 जारी किए गए हैं। प्रशासन का कहना है कि आमजन के सहयोग से ही गणतंत्र दिवस का यह राष्ट्रीय पर्व सुरक्षित, गरिमामय और यादगार बनाया जा सकता है।



















