मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आवास बदल गया है। शनिवार की रात वह नए आवास में शिफ्ट कर गए। 1 अणे मार्ग आवास के रिपेरिंग के कारण सर्कुलर रोड स्थित बंगला नंबर 7 में अब नीतीश शिफ्ट हो गए हैं। रात 9 बजे मुख्यमंत्री नए आवास में प्रवेश किए। सुबह से सामानों को शिफ़्ट किया जा रहा था। उनके पालतू जानवरों को भी नए आवास में शिफ्ट किया गया है।
पुराने आवास में खाया दोपहर का खाना
नीतीश कुमार ने शनिवार की दोपहर अपने पुराने आवास में ही खाना खाया। यहां सभी काम निपटाने के बाद रात 9 बजे 7 सर्कुलर रोड आवास पहुंचे। गौरतलब है कि इस आवास में 2014-15 में मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़ने के बाद नीतीश कुमार रहा करते थे। अब एक बार फिर इस आवास में रहने पहुंचे हैं।