[Team Insider]: इन दिनों राजधानी में ज्वेलर्स दुकानों (Jewelers Shops) में लूट की घटनाओं में काफी वृद्धि देखी जा रही है। दो दिन पहले भी एक ज्वेलर्स दुकान में लूटपाट की गई थी। वहीं आज राजधानी पटना में दिनदहाड़े बाकरगंज (bakarganj) इलाके में ज्वेलरी दुकान में लूट की घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया है। कई थाना की पुलिस बाकरगंज पहुंची है। पुलिस ने लूट के कुछ सामान के बरामद होने का दावा भी किया है। सिटी एसपी भी बाकरगंज घटनास्थल पर पहुंचे हैं।
हथियार के बल पर लूट की घटना को दिया अंजाम
इन दिनों राजधानी में ज्वेलर्स दुकानों में लूट की घटनाओं में काफी वृद्धि देखी जा रही है। दो दिन पहले भी राजीव नगर इलाके में सुहागन ज्वेलर्स दुकान में लूटपाट की गई थी और दुकानदार को गोली मारी गई थी। वहीं इस घटना के होने के बाद स्वर्ण व्यवसायियों में काफी आक्रोश है। घटना कदमकुआं थाना क्षेत्र स्थित बाकरगंज के एसएस ज्वेलर्स (SS Jewelers) में हुई है। जहां चार की संख्या में हथियार से लैस अपराधी दुकान में घुसे और हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया गया है। कितने की लूट हुई है इसका खुलासा अभी नही हुआ। गुस्साए स्वर्ण व्यवसायी अपनी अपनी दुकान बंद कर आंदोलन पर उतर गए हैं।
एक लुटेरा गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि इस मामले में कदमकुआं थाना पुलिस ने लूट के सामान के साथ एक लुटेरा को गिरफ्तार भी किया है। वहीं बाकरगंज स्वर्ण व्यवसायी संघ के अध्यक्ष ने बताया कि लगभग 50 सालों से बाकरगंज में इस तरह की घटना नहीं हुई थी। हम लोग डिमांड करते हैं कि सभी लूटेरा और लूट का सभी सामान जल्द बरामद हो। जब तक पुलिस की पूरी कार्रवाई नहीं होती है तब तक बाकरगंज के सभी स्वर्ण व्यवसायी अपनी दुकान को बंद रखेंगे। फिलहाल सभी स्वर्ण व्यवसायी सड़क पर उतर गए हैं और काफी गुस्से में दिख रहे हैं।