बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की चुनावी रफ्तार ने पटना साहिब सीट (Patna Sahib Rally) पर भी गति पकड़ ली है। शुक्रवार को विधानसभा अध्यक्ष और स्थानीय विधायक नंदकिशोर यादव के साथ पटना साहिब से एनडीए प्रत्याशी रत्नेश कुशवाहा ने अनुमंडल कार्यालय में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस मौके पर पटना साहिब के सांसद रविशंकर प्रसाद भी मौजूद रहे, जबकि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने घसीटाराम ऑडिटोरियम में आयोजित जनसभा में एनडीए के समर्थन में माहौल गरमाया।

देवेंद्र फडणवीस ने अपने संबोधन में कहा कि “लोकतंत्र की जननी बिहार ने देश को न केवल राजनीति बल्कि औद्योगिक दृष्टिकोण से भी एक नई दिशा दी है।” उन्होंने कहा कि बिहार के लोग पूरे देश के विकास में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं और अब समय है कि बिहार खुद को एक “उद्योगयुक्त, आत्मनिर्भर और विकसित राज्य” के रूप में स्थापित करे।
फडणवीस ने जनता से अपील की कि वे एनडीए गठबंधन को एक और मौका दें ताकि विकास की गति रुकने न पाए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने सुशासन, सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धियाँ हासिल की हैं, और अब अगला कदम उद्योगों और रोजगार का विस्तार है।
सभा को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने कहा कि पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र में विकास की गाथा पिछले तीन दशकों से निरंतर लिखी जा रही है। उन्होंने कहा, “यह क्षेत्र विकास के बल पर जीतता आया है और इस बार भी जनता कमल निशान पर मुहर लगाकर एनडीए की जीत सुनिश्चित करेगी।”
रीतलाल यादव ने चुनाव के लिए मांगी 4 हफ्तों की रिहाई.. दानापुर से लड़ रहे हैं चुनाव
वहीं एनडीए प्रत्याशी रत्नेश कुशवाहा ने कहा कि वे नंदकिशोर यादव के मार्गदर्शन में इस क्षेत्र को और आगे ले जाने का कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि “हमारे लिए राजनीति सेवा का माध्यम है, और आने वाले समय में पटना साहिब बिहार के सबसे विकसित विधानसभा क्षेत्रों में से एक बनेगा।”
बीजेपी के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिंघा ने कहा कि एनडीए सरकार ने बिहार के विकास की नींव रख दी है, और अब लक्ष्य इसे देश के अग्रणी राज्यों की श्रेणी में लाना है। उन्होंने दावा किया कि एनडीए गठबंधन जनता के विश्वास पर खरा उतरेगा और विपक्ष केवल भ्रम फैलाने का काम कर रहा है।
कार्यक्रम में बीजेपी, जेडीयू, लोजपा और हम पार्टी सहित एनडीए के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। मंच पर नितिन नवीन, रेखा वर्मा, अरुण सिन्हा, रूप नारायण मेहता, रेशमी चंद्रवंशी, आसिफ कमाल, संजय पासवान, रणविजय पासवान, मोहम्मद खुर्शीद, प्रभाकर मिश्रा और प्रदीप काश जैसे नेता उपस्थित रहे। सभा स्थल पर कार्यकर्ताओं का उत्साह चरम पर रहा और “फिर एक बार NDA सरकार” के नारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा।






















