Patna News: बिहार की राजधानी पटना में बृहस्पतिवार को पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने लगभग 2 करोड़ की लागत से बनने वाले दो सामुदायिक भवनों का शिलान्यास किया। यह शिलान्यास समारोह राजापुल स्थित वार्ड संख्या 24 में आयोजित हुआ, जहां पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री हरि सहनी समेत बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे। इस परियोजना को क्षेत्रीय विकास की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।
मंत्री नितिन नवीन ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य सरकार सभी जिलों में सामुदायिक भवनों के निर्माण को प्राथमिकता दे रही है। उनका कहना था कि इन भवनों के बन जाने से न केवल स्थानीय नागरिकों की वर्षों पुरानी आवश्यकता पूरी होगी, बल्कि यह सामाजिक एवं आर्थिक विकास का केंद्र भी बनेगा। सामुदायिक भवनों में सरकारी और सामाजिक कार्यक्रम, विवाह समारोह, सांस्कृतिक आयोजन, सम्मेलन, प्रशिक्षण शिविर और जनकल्याणकारी बैठकों का आयोजन किया जा सकेगा।
Amarpur Vidhansabha 2025: बदलते समीकरणों की धरती, जहां BJP अब तक नहीं खोल पाई जीत का खाता
उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारियों को निर्माण कार्य उच्च गुणवत्ता और तय समयसीमा के भीतर पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। आधुनिक सुविधाओं से युक्त यह भवन क्षेत्र को नई पहचान देंगे और लोगों को एक सुव्यवस्थित मंच उपलब्ध कराएंगे।
परियोजना के अंतर्गत मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना से जुब्बा सहनी कमिटी हॉल का 88 लाख की लागत से जीर्णोद्धार किया जाएगा। वहीं दुजरा देवी स्थान सामुदायिक भवन का निर्माण 91 लाख की राशि से होगा। इन भवनों से शहरी और ग्रामीण नागरिकों के बीच एक साझा मंच विकसित होगा, जहां समाज के सभी वर्ग अपनी गतिविधियों का संचालन कर सकेंगे।






















