राजधानी पटना एक बार फिर खुलेआम अपराध (Patna Crime News) की गवाह बनी है। शहर के पत्रकार नगर थाना क्षेत्र में सरेशाम जिस तरह से एक युवक की बीच सड़क पर गोली मारकर हत्या की गई, उसने न सिर्फ स्थानीय लोगों को दहशत में डाल दिया बल्कि बिहार की कानून-व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल भी खड़े कर दिए हैं। यह वारदात उस वक्त हुई जब युवक अपनी पत्नी और बच्चे के साथ बाइक से जा रहा था और अपराधियों ने उसे भीड़भाड़ वाली सड़क पर ही मौत के घाट उतार दिया।
मृतक की पहचान करीब 38 वर्षीय अमन शुक्ला के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बाइक सवार अपराधी काफी देर से उसका पीछा कर रहे थे। जैसे ही मौका मिला, अपराधियों ने बीच सड़क पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। गोलियों की आवाज से पूरा इलाका सहम उठा और लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। पत्नी और बच्चे के सामने हुई इस निर्मम हत्या ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया।
पुलिस जांच में सामने आया है कि अमन शुक्ला का आपराधिक इतिहास रहा है। वर्ष 2020 में बेउर इलाके में हुई एक चर्चित बैंक लूट मामले में वह जेल जा चुका था और पिछले साल मई में उसकी रिहाई हुई थी। जेल से बाहर आने के बाद वह कथित तौर पर एक बाउंसर कंपनी का संचालन कर रहा था। ऐसे में पुलिस इस हत्या को आपसी रंजिश, गैंगवार या पुराने विवाद से जोड़कर देख रही है।
घटना की सूचना मिलते ही पत्रकार नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे इलाके को घेर लिया गया। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि हमलावरों की पहचान हो सके। शुरुआती जांच में यह साफ है कि वारदात पूरी प्लानिंग के साथ अंजाम दी गई, जिससे अपराधियों के हौसले और नेटवर्क दोनों का अंदाजा लगाया जा रहा है।
दिनदहाड़े और सरेशाम हुई इस हत्या ने स्थानीय लोगों के मन में भय बैठा दिया है। लोगों का कहना है कि जब परिवार के साथ जा रहे व्यक्ति को भी सड़क पर सुरक्षित नहीं छोड़ा जा रहा, तो आम नागरिक खुद को कैसे सुरक्षित महसूस करेगा। इलाके में गश्त बढ़ाने और अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की मांग तेज हो गई है।






















