मामला पटना का है जहां रंग गुलाल की जगह होली का त्योहार गोली और चप्पल मार होली में बदल गया। आपने होली पर रंग गुलाल यहां तक की लालू की कुर्ता फाड़ होली देखी सुनी होगी। लेकिन आज ऐसी होली देखने को मिली जिसे रोकने के लिए गोली चलानी पड़ी। सारा मामला है राजधानी पटना का है जहां वाटर पार्क में होली खेलने के दौरान खूब जूता चप्पल चला जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। वहीं जब झगड़ा काफी बढ़ गया तो बीच बचाव करने के लिये पानी से भरे इस वाटर पार्क में आखिर में आयोजकों को रोकने के लिए एयर गन से गोली चलानी पड़ी। जिसके बाद ही मामला हुआ शांत हुआ।
वाटर पार्क में होली स्पेशल प्रोग्राम

यह पूरा मामला पटना के सम्पतचक के वाटर पार्क का है। इस वाटर पार्क में होली के अवसर पर कई दिनों से स्पेशल प्रोग्राम चल रहा था। पूरे वाटर पार्क को होली का थीम देते हुए सुंदर सजाया गया था। पूरा वाटर पार्क को रंग भरे पानी से लबा लब भरा गया था। कार्यक्रम चल रहा था और लोग मौज मस्ती कर रहे थें। इसके बाद कुछ दोस्तों ने वहां मौजूद अपने दोस्तों पर चप्पल मजाक मजाक में चप्पल फेंकना शुरू कर दिया। देखते हीं देखते मजाक झगड़े में तब्दील हो गया और दोनों तरफ से दे दना दन चप्पलें चलने लगी। कोई रुकने को तैयार नहीं था। आखिर मे वहां मौजूद आयोजकों को माहौल को शांत करने के लिए एयर गन से हवाई फायरिंग करनी पड़ी। तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ। होली के इस आयोजन में पानी से भरे इस पार्क में करीब 1500 लड़के शामिल थें।