[Team Insider]: पटना एयरपोर्ट पर 20 साल की एक संदिग्ध युवती गिरफ्तार की गई है। इसके आतंकी कनेक्शन की आशंका है। युवती के हैंडबैग में रखे सैंडिल के शोल में जीपीएस लगा था। शोल के अंदर से एक सिम भी मिला है। सुरक्षा एजेंसियां युवती से पूछताछ कर रही है।
पटना सिटी की है रहने वाली
युवती का नाम सनौव्वर परवीन है। वह पटना से बेंग्लुरं अपने सौतेले पिता से मिलने जा रही थी। स्कैनिंग के दौरान बैग में रखे सैंडिल से जीपीएस और सिम मिला है। युवती पटना सिटी अंतर्गत सुल्तानगंज इलाके में मां के साथ रहती है। एटीएस और आईबी के अधिकारियों ने युवती से पूछताछ की है। फिलहाल युवती का कोई आतंकी कनेक्शन नहीं पता चला है। उसका कहना है कि उसे खुद नहीं मालूम है कि उसके सैंडिल में ये किसने जीपीएस लगाया है।




















