गर्लफ्रेंड को मनाने के चक्कर में एक युवक ने अपनी जान दे दी। वीडियो कॉल कर गर्लफ्रेंड को बनाने के लिए उसने गले में फंदे लगाया और सुसाइड की धमकी देने लगा। इस दौरान उसका मोबाइल हाथ से छूट गया, जिसे उठाने के लिए वह टेबल से कूदा और फंदे टाइट होने से उसकी मौत हो गई। पूरी घटना वीडियो कॉल पर लाइव होती रही। घटना पटना जिला अंतर्गत बाढ़ अनुमंडल के अथमलगोना थाना क्षेत्र के रूपस की है।
परिवार को लगा कमरे में सो रहा
युवक हर दिन की तरह खाना खाने के बाद अपने कमरे में चला गया था। परिवार वालों को लगा कि अब वह सो रहा है। मगर, वह वीडियो कॉल कर अपनी गर्लफ्रेंड को सुसाइड की धमकी देकर मनाने का प्रयास कर रहा था। इस घटना का लाइव एक घंटे तक वीडियो कॉल पर चलता रहा। घटना के प्रेमिका ने युवक के पड़ोसी को कॉल को जानकारी दी। पड़ोसी युवक दौड़कर वहां पहुंचे और मृत युवक को घर वालों को बताया, जिसके बाद कमरे का दरवाजा तोड़ा गया तो सभी देखकर दंग रह गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।