Patna Traffic: 23 दिसंबर को पटना की सड़कों पर सिर्फ गाड़ियां नहीं, बल्कि राजनीति का पूरा संदेश दौड़ता नजर आएगा। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नबीन के राजधानी आगमन और प्रस्तावित रोड शो ने शहर का सियासी तापमान अचानक बढ़ा दिया है। भाजपा इस आयोजन को संगठन की ताकत और जनाधार के प्रदर्शन के रूप में पेश कर रही है, वहीं प्रशासन के लिए यह दिन कानून-व्यवस्था और ट्रैफिक मैनेजमेंट की बड़ी परीक्षा बन गया है।
इसी को देखते हुए पटना पुलिस और जिला प्रशासन ने राजधानी के प्रमुख इलाकों में यातायात नियंत्रण को लेकर सख्त फैसले लिए हैं। रोड शो के दौरान दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक, और वीवीआईपी मूवमेंट की अवधि में, आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर सभी प्रकार के वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। प्रशासन का साफ संदेश है कि इस दौरान आम लोगों को थोड़ी असुविधा जरूर होगी, लेकिन शहर में शांति और सुरक्षा सर्वोपरि है।
तय कार्यक्रम के मुताबिक नितिन नबीन का रोड शो पटना एयरपोर्ट से शुरू होकर अरण्य भवन, शेखपुरा मोड़, पटेल भवन, पुनाईचक, हाईकोर्ट, ऊर्जा भवन, आयकर गोलंबर, भाजपा प्रदेश कार्यालय होते हुए मिलर हाई स्कूल तक पहुंचेगा। यह पूरा रूट राजधानी के सबसे व्यस्त और संवेदनशील इलाकों से होकर गुजरता है। ऐसे में प्रशासन ने पहले से ही ट्रैफिक डायवर्जन की विस्तृत योजना लागू कर दी है, ताकि जाम की स्थिति न बने और वीवीआईपी मूवमेंट निर्बाध रहे।
जिला परिवहन कार्यालय के दक्षिण से आने वाले वाहनों को फुलवारीशरीफ की ओर मोड़ा जाएगा, जबकि उत्तर दिशा की ओर जाने वाले वाहनों को जगदेव पथ के रास्ते चलने की अनुमति होगी। पटेल गोलंबर से एयरपोर्ट तक सड़क किनारे किसी भी तरह की पार्किंग पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी। बेली रोड, जगदेव पथ और वीरचंद पटेल पथ जैसे मुख्य मार्गों पर वाहन परिचालन और पार्किंग पर सख्ती से रोक लगाई गई है, जिससे रोड शो के दौरान किसी भी तरह की अव्यवस्था न हो।
कंकड़बाग, पटना जंक्शन, डाकबंगला और दानापुर की ओर से आने-जाने वाले वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग तय किए गए हैं। प्रशासन का प्रयास है कि राजनीतिक कार्यक्रम के साथ-साथ आम लोगों की दिनचर्या पर असर कम से कम पड़े। एयरपोर्ट पर स्वागत के लिए पहुंचने वाले भाजपा कार्यकर्ताओं को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि वे अपनी गाड़ियां बाहरी पार्किंग में ही खड़ी करें और तय रूट का ही इस्तेमाल करें।
रोड शो में शामिल होने वाले छोटे वाहनों के लिए जीपीओ गोलंबर से आर ब्लॉक नीचे तक पार्किंग की व्यवस्था की गई है, जबकि बड़ी गाड़ियों और बसों को अटल पथ पर खड़ा किया जाएगा। प्रशासन लगातार अपील कर रहा है कि नागरिक ट्रैफिक पुलिस के निर्देशों का पालन करें और अनावश्यक रूप से प्रतिबंधित इलाकों में प्रवेश न करें।
कुल मिलाकर, 23 दिसंबर को पटना की सड़कों पर राजनीति और प्रशासन दोनों की सक्रियता एक साथ दिखेगी। नितिन नबीन का रोड शो जहां भाजपा के लिए शक्ति प्रदर्शन का मंच बनेगा, वहीं राजधानी की यातायात व्यवस्था उस दिन पूरी तरह सियासी अनुशासन के दायरे में रहेगी।






















