पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ (PUSU) चुनाव 2025 के नतीजे ऐतिहासिक साबित हुए। पहली बार अध्यक्ष पद पर महिला उम्मीदवार ने जीत हासिल की, जिससे छात्र राजनीति में नया अध्याय जुड़ गया। इस बार कुल 5 में से 3 पदों पर महिलाओं ने कब्जा जमाया। छात्र संघ चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) की उम्मीदवार मैथिली मृणालिनी ने शानदार जीत दर्ज की। उन्होंने 3524 मत हासिल कर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी NSUI के मनोरंजन राजा (2921 वोट) को 603 मतों से हराया। RJD की प्रियंका कुमारी (1047 वोट) तीसरे स्थान पर रहीं।
महिलाओं का रहा दबदबा
पटना यूनिवर्सिटी के छात्र संघ चुनाव में तीन अहम पदों – अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष और महासचिव – पर महिलाओं ने कब्जा किया।
- महासचिव पद – निर्दलीय उम्मीदवार सलोनी राज ने 4274 वोटों के साथ भारी अंतर से जीत दर्ज की। दूसरे स्थान पर रहे ABVP के अंकित राज (1899 वोट)।
- संयुक्त सचिव – NSUI के रोहन कुमार (2273 वोट) ने करीबी मुकाबले में अनु कुमारी (2091 वोट) को हराया।
- कोषाध्यक्ष पद – NSUI की सौम्य श्रीवास्तव ने 2707 वोट पाकर जीत दर्ज की। उन्होंने ABVP के ओमजय (1806 वोट) को हराया।
निर्दलीय उम्मीदवार ने दिखाया दम
उपाध्यक्ष पद पर निर्दलीय उम्मीदवार धीरज कुमार ने बाजी मारी। उन्होंने 1789 वोट हासिल किए और NSUI के प्रकाश कुमार (1569 वोट) को 220 मतों से मात दी।
रातभर चला सस्पेंस, जीत के बाद जश्न
29 मार्च को सुबह 8 बजे से 2 बजे तक मतदान हुआ। मतगणना शाम 5 बजे शुरू हुई और आधी रात के बाद परिणाम घोषित किए गए। जैसे ही मैथिली मृणालिनी की जीत की घोषणा हुई, पूरे कैंपस में ABVP समर्थकों ने जोरदार जश्न मनाया। ढोल-नगाड़ों के साथ नारेबाजी हुई और विजयी उम्मीदवारों को फूल-मालाओं से लाद दिया गया।